भरनो : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में दो दिनी आचार्य कार्यशाला का आयोजन हुआ. एचएम देवकुमार सिंह, संरक्षक बीएन अधिकारी व प्रो नवल किशोर शाही ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया. एचएम ने विद्या भारती शिक्षण व्यवस्था पर प्रकाश डाला. कहा कि आचार्यों में सक्रियता प्रदान करने व नये सत्र के लिए ऊर्जा प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. संरक्षक ने कहा कि नया सत्र एक चुनौती लेकर आता है. आज के दौर में शिक्षा उद्देश्यहीन हो गयी है.
शिक्षा न होकर व्यापार बन गया है. ऐसे में विद्या भारती बच्चों को संस्कारपूर्ण व आधुनिक पद्धति पर शिक्षा प्रदान कर रही है. आचार्य चुनौती स्वीकार कर खुद को तैयार करें. प्रोफेसर नवल किशोर शाही ने आचार्यों को शिक्षण संबंधी कई टिप्स दिये. मौके पर सिद्धेश्वर साहू, सुरेंद्र साहू, संयुक्ता देवी, नूरी खातून व पूनम सारंगी सहित सभी आचार्य मौजूद थे.