18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में कई पर्यटन स्थलों के दिन बहुरेंगे

आंजनधाम के विकास के लिए डीपीआर तैयार. आंजनधाम, टांगीनाथ धाम व नवरत्न गढ़ का पर्यटन विभाग से विकास होगा. गुमला के छोटे पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रशासन को एक करोड़ रुपये मिला है. जनवरी माह से विकास के काम शुरू होंगे. गुमला : साल 2017 में गुमला जिले के कई पर्यटन स्थलों के […]

आंजनधाम के विकास के लिए डीपीआर तैयार. आंजनधाम, टांगीनाथ धाम व नवरत्न गढ़ का पर्यटन विभाग से विकास होगा. गुमला के छोटे पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रशासन को एक करोड़ रुपये मिला है. जनवरी माह से विकास के काम शुरू होंगे.
गुमला : साल 2017 में गुमला जिले के कई पर्यटन स्थलों के दिन बहुरेंगे. पर्यटन स्थलों के विकास के लिए पर्यटन विभाग के साथ जिला प्रशासन भी कार्य कर रहा है. वीर हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम के विकास के लिए वन विभाग ने डीपीआर बना लिया है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. इसके लिए डीसी श्रवण साय ने डीएफओ एके सिंह से डीपीआर की कॉपी मांगी है, जिससे डीसी अपने स्तर से पर्यटन विभाग को डीपीआर सौंप कर इसकी स्वीकृति लेकर काम करा सकें. जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आंजनधाम, टांगीनाथ धाम व नवरत्न गढ़ के विकास के लिए पर्यटन विभाग काम कर रहा है. इसमें आंजनधाम का डीपीआर तैयार है. जैसे ही डीएफओ डीपीआर समर्पित करेंगे, आगे का काम शुरू हो जायेगा.
नागफेनी पहले नंबर पर है : सरकार ने गुमला जिले के छोटे पर्यटन स्थलों के विकास के लिए जिला प्रशासन को एक करोड़ रुपया उपलब्ध करा दिया है. वर्ष 2017 में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर उसके विकास के लिए काम किया जायेगा. डीसी श्रवण साय अपने स्तर से वैसे पर्यटन स्थलों की सूची तैयार करने में जुट गये हैं, जिसका विकास किया जा सके. सूची में सिसई प्रखंड के नागफेनी का नंबर पहले स्थान पर है. चूंकि नागफेनी में नववर्ष हो या अन्य अवसर, यहां हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं, इसलिए इसके विकास के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है.
समिति की बैठक जनवरी में : डीपीओ अरुण कुमार ने बताया कि जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक जनवरी माह में होगी. इसके अध्यक्ष स्वयं डीसी होते हैं, इसलिए डीसी की अध्यक्षता में बैठक होगी. जिसमें गुमला जिले के छोटे पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा के बाद काम शुरू कराया जायेगा. इसमें पर्यटन स्थलों में बैठने की व्यवस्था, शौचालय, स्नानागार, वेटिंग रूम बनेगा व जरूरत के अनुसार बिजली भी पहुंचायी जायेगी.
बाघमुंडा व हीरादह में हो रहा काम : बसिया प्रखंड के बाघमुंडा व रायडीह प्रखंड के हीरादह में पहले फैज में कुछ विकास के काम हो रहे हैं. यहां अभी सामुदायिक शौचालय, स्नानागार व वेटिंग हॉल बन रहा है. 44-44 लाख रुपये खर्च कर इन दोनों पर्यटन स्थलों के विकास के काम किये जा रहे हैं.
गुमला के पर्यटन स्थल : ागफेनी, बाघमुंडा, हीरादह, देवाकी धाम, पालकोट पंपापुर, गोबरसिल्ली, देवगांव, बसिया कोयल तट, मांझाटोली शंख मोड़, बरिसा टोंगरी, मसरिया डैम, कतरी डैम, अपरशंख डैम, दतली डैम के अलावा दर्जनों पर्यटन स्थल हैं. इसमें कई धार्मिक स्थल भी हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel