89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी 27 गुम 4 में झंडोत्तोलन करते अतिथि 27 गुम 5 में झांकी प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि, गुमला प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय शाखा शिव दर्शन भवन में घाटो बगीचा गुमला में 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. परमात्मा शिव की प्रतिमा पर पत्र, पुष्प व माल्यार्पण कर, शिव ध्वज फहराते हुए समस्त बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रतिज्ञा ली गयी. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो द्वारा शिव ध्वजारोहण किया गया. उन्होंने कहा कि शिव परमपिता परमात्मा विश्व कल्याणकारी इस धरा पर अवतरित होकर विश्व को सुखमय संसार बनाने का कार्य कर रहे हैं. सौभाग्य पूर्वक कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है. सेवानिवृत्त जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि इस कलयुग कालरात्रि में शिव भोलेनाथ पधारकर इस संसार से कल क्लेश मिटाकर एक नई सतयुग की दुनिया स्थापना करते हैं. जिसमें हर मनुष्य का जीवन सुख शांति से भरपूर होता है. संचालिका राजयोगिनी शांति दीदी ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का महापर्व कई आध्यात्मिक रहस्यों को समेटे हुए हैं. यह पर्व सभी पर्वों में महान व श्रेष्ठ है. क्योंकि शिवरात्रि परमात्मा के दिव्य अवतरण का यादगार महापर्व है. वर्तमान में वही समय नयी सृष्टि के सृजन का संधिकाल चल रहा है. इसमें सृष्टि के सृजनकर्ता स्वयं नवसृजन की पटकथा लिख रहे हैं. वह इस धरा पर आकर मानव को देव समान स्वरूप में खुद को ढालने का गुरुमंत्र राजयोग सिखा रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात दुनिया की यह सबसे बड़ी और महान घटना बहुत ही गुप्त रूप में घटित हो रही है. वक्त की नजाकत को देखते हुए जिन्होंने इस महापरिवर्तन को भांप लिया है. वह निराकार परमात्मा की भुजा बनकर संयम के पथ पर बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे लोगों की संख्या एक दो नहीं बल्कि लाखों में है. हम दुनिया में देखते हैं कि दान की गयी वस्तु वापस नहीं ली जाती है. इसी तरह परमात्मा पर आज के दिन अपने जीवन की कोई एक बुराई जो हमें आगे बढ़ने से रोक रही है. सफलता में बाधक है. उसे शिव को सौंपकर मुक्त हो जाये. अपने जीवन की समस्याएं, बोझ उन्हें सौंप दें. फिर आपकी जिम्मेदारी परमात्मा की हो जायेगी. मौके पर पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, ममता, सुचिता, मंजू, केदार प्रसाद, मंगल, सुधीर, विनय, अमित, ज्योति, रेणुका सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

