लीड:::3 ओके:::एल:: समारोह: फोटो- भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया समर्पण के साथ कार्य करें: ब्रजबिहारी::हेडिंगफोटो- एलडीजीए- 3 माल्यार्पण करते भाजपाई, एलडीजीए-4 उपस्थित भाजपाई. इंट्रो:::भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया़ इसमें कई वरिष्ठ भाजपाई शामिल हुए़ उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से समर्पण भाव से काम करने को कहा़ उन्हें पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया़ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया़लोहरदगा़ भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार काे पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने की. मौके पर पूर्व सांसद प्रो दुखा भगत, सीताराम शर्मा, ब्रज बिहारी प्रसाद व राजकिशोर महतो ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया़ वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति द्वारा तय कार्यक्रम बूथ स्तर पर संगोष्ठी आयोजित कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों को जनता के बीच रखना सहित कई विषयाें पर चर्चा की गयी़ पार्टी के सिद्धांत के अलावा संगठन के विस्तार भी विचार-विमर्श किया गया़ ब्रज बिहारी प्रसाद ने जनसंघ काल से वर्तमान तक का इतिहास विस्तार पूर्वक रखा़ उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से समर्पित होकर कार्य करने को कहा़ प्रो दुखा भगत ने कहा कि भाजपा हमेशा जनहित के कार्य को करती आ रही है. इसी का प्रतिफल है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. हमें एकजुट होकर अपने सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना है. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष राजेश महतो ने किया़ मौके पर पंकज लाल गुप्ता, नरेन राज, नीरज नलिन, बंदना देवी, भारती सिन्हा, मीना बाखला, समेला भगत, देवाशीष कार, त्रिवेणी दास, राम सुंदर प्रसाद, कलावती देवी, ब्रज बिहारी प्रसाद, अनूप शाहदेव, दिलीप पटनायक, दुखहरण साहू, प्रदीप कुमार खत्री, रवि वर्मा, ज्ञानेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, अजय कुमार, प्रेमचंद साहू, राजेश भगत, अनुपम चौरसिया, बजरंग बली, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल उरांव, ओम कास्यकार, विनोद राय, जितेंद्र साहू, मनीष शिखर, सुमित चौहान, सौरभ शिखर, विजय चंद्रशेखर, प्रणीत जायसवाल, अमरेश भारती, उमेश प्रधान, नंदन तिवारी, परेश्वर साहू सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड:::3 ओके:::एल:: समारोह: फोटो- भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया
लीड:::3 ओके:::एल:: समारोह: फोटो- भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया समर्पण के साथ कार्य करें: ब्रजबिहारी::हेडिंगफोटो- एलडीजीए- 3 माल्यार्पण करते भाजपाई, एलडीजीए-4 उपस्थित भाजपाई. इंट्रो:::भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया़ इसमें कई वरिष्ठ भाजपाई शामिल हुए़ उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से समर्पण भाव से काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement