Advertisement
शिक्षक के अपहरण का प्रयास, पत्नी ने बचाया
जारी (गुमला) : छह अपराधियाें ने मंगलवार काे परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के हरिहरपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र किशोर एक्का के अपहरण की काेशिश की. अपराधी शिक्षक काे जबरन गाड़ी में बैठाने लगे. यह देख शिक्षक की पत्नी सुनीता कुजूर अपराधियों से भिड़ गयी. पिस्ताैल लिये अपराधियों के सामने खड़ी हाे […]
जारी (गुमला) : छह अपराधियाें ने मंगलवार काे परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के हरिहरपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र किशोर एक्का के अपहरण की काेशिश की. अपराधी शिक्षक काे जबरन गाड़ी में बैठाने लगे. यह देख शिक्षक की पत्नी सुनीता कुजूर अपराधियों से भिड़ गयी.
पिस्ताैल लिये अपराधियों के सामने खड़ी हाे गयी. पति काे बचाने के लिए आधे घंटे तक अपराधियाें से लड़ती रही. इस बीच आसपास के लोग वहां जुटने लगे, तो अपराधी शिक्षक के बैग में रखे 13 हजार रुपये लूट कर भाग गये. अपराधियों ने शिक्षक से तीन दिन के अंदर 30 लाख रुपये की मांग की है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इस घटना से शिक्षक का परिवार डरा हुआ है.
डुमरी से लौट रहे थे जारी : जानकारी के अनुसार, शिक्षक नरेंद्र किशोर अपनी शिक्षिका पत्नी सुनीता कुजूर के साथ स्कूटी से डुमरी से जारी लौट रहे थे. दोनों मिड डे मील का चावल उठाव करने डुमरी गये थे.
गाड़ी में चावल लोड करने के बाद वे लोग आगे -आगे स्कूटी से चल रहे थे. तभी डुमरी व भिखमपुर के समीप पत्थलपुंजी के समीप बोलेरो में सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक कर स्कूटी के सामने गाड़ी राेक दी आैर शिक्षक काे जबरन गाड़ी में बैठाने लगे.
राहगीरों को धमका कर भगाया
तभी वहां चावल लदी गाड़ी पहुंची. अपराधियों ने चालक काे धमका कर भगा दिया. वहां से कुछ शिक्षक व ग्रामीण गुजर रहे थे. वे भी रुके, तो अपराधी उन्हें भी भगा दिया. कुछ दूर जाकर सभी राहगीर खड़े हो गये. कुछ देर में 15-20 राहगीर जुट गये, तो अपराधी वहां से भाग गये.
डुमरी पुलिस को सूचना दी थी
शिक्षक की पत्नी सुनीता ने कहा : डुमरी से लौटने के क्रम में बैंक से 13 हजार रुपये निकाला था, जिसे अपराधियाें ने लूट लिया. अपराधी डुमरी के रास्ते भागे. इस दौरान कुछ राहगीरों द्वारा डुमरी थाना को घटना की सूचना दी गयी. इस बीच पुलिस का कहना है कि शिक्षकों से लूटपाट की सूचना मिली है. अब तक किसी ने थाने में आकर शिकायत नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement