Advertisement
केजीवी में हंगामा, बीडीओ लौटे
आवेदन आये 850, नामांकन होना है 50 छात्राओं का घाघरा : केजीवी बालिका आवासीय विद्यालय में शुकव्रार को वर्ग छठी की छात्राओं की चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो, वार्डन जेनिफा कुल्लू व लेखापाल प्रिंस कुमार विद्यालय पहुंचे, तो नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया का विरोध […]
आवेदन आये 850, नामांकन होना है 50 छात्राओं का
घाघरा : केजीवी बालिका आवासीय विद्यालय में शुकव्रार को वर्ग छठी की छात्राओं की चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो, वार्डन जेनिफा कुल्लू व लेखापाल प्रिंस कुमार विद्यालय पहुंचे, तो नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया का विरोध किया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विद्यालय में चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरती जाती है.
जब तक चयन समिति का गठन नहीं किया जायेगा, तब तक छात्राओं का चयन करने नहीं दिया जायेगा. प्रमुख सुनीता उरांव ने कहा कि केजीवी में गरीब, असहाय व अनाथ बच्चों का नामांकन लेना है, न कि अमीर घर के बच्चों का.
वार्डन जेनिफा ने कहा कि पूर्व में चयन समिति का गठन करने के लिए बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें किसी कारण से समिति का गठन नहीं हो पाया. जनप्रतिनिधियों के विरोध के कारण बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी लौट गये. ज्ञात हो कि केजीवी घाघरा में नामांकन के लिए कुल 850 आवेदन आये हैं, जिसमें मात्र 50 छात्राओं का नामांकन लेना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement