Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 733 नये मामले मिले हैं. वहीं, 549 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर वापस गये हैं. इस दौरान कोरोना से 8 लोगों की जान भी चली गयी है. सोमवार को मिले 535 नये काेरोना संक्रमितों के साथ राज्य में अब तक 24,067 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
झारखंड में सोमवार को 733 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके तहत बोकारो जिले में 44, चतरा में 6, देवघर में 10, धनबाद में 67, दुमका में 18, पूर्वी सिंहभूम में 50, गढ़वा में 4, गिरिडीह में 13, गोड्डा में 6, गुमला में 2, हजारीबाग में 39, जामताड़ा में 8, खूंटी में 4, कोडरमा में 13, लातेहार में 19, लोहरदगा में 18, पाकुड़ में 10, पलामू में 152, रामगढ़ में 16, रांची में 153, साहिबगंज में 18, सरायकेला में 22, सिमडेगा में 9 और पश्चिमी सिंहभूम में 32 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 24,067 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
सोमवार को राज्य में 549 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 15,348 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. सोमवार को ठीक हुए 549 लोगों में से बोकारो जिले में 21, चतरा में 21, देवघर में 26, दुमका में 5, पूर्वी सिंहभूम में 6, गिरिडीह में 23, गोड्डा में 13, गुमला में 4, हजारीबाग में 29, जामताड़ा में 9, खूंटी में 61, कोडरमा में 29, लातेहार में 11, लोहरदगा में 23, पाकुड़ में 1, पलामू में 60, रामगढ़ में 6, रांची में 61, साहिबगंज में 19, सरायकेला में 30, सिमडेगा में 46 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 45 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.
पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत काेरोना से हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 255 लोगों की मौत काेरोना से हो चुकी है. सोमवार को जिन 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उसमें पूर्वी सिंहभूम जिले से 3, धनबाद से 1, कोडरमा से 2, साहिबगंज से 1 और सिमडेगा से 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.
Also Read: एनटीपीसी के लिए भूमि अधिग्रहण मामले में योगेंद्र साव की याचिका पर झारखंड सरकार से हाइकोर्ट ने मांगा जवाब
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 8,464 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 200, चतरा में 120, देवघर में 139, धनबाद में 607, दुमका में 121, पूर्वी सिंहभूम में 1834, गढ़वा में 180, गिरिडीह में 171, गोड्डा में 53, गुमला में 187, हजारीबाग में 347, जामताड़ा में 59, खूंटी में 218, कोडरमा में 232, लातेहार में 221, लोहरदगा में 104, पाकुड़ में 59, पलामू में 411, रामगढ़ में 271, रांची में 2093, साहिबगंज में 193, सरायकेला में 307, सिमडेगा में 167 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 177 एक्टिव केस हैं.
कोडरमा में पिछले 24 घंटे में 95 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इनमें से 36 लोग डोमचांच कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे. वहीं, 44 लोग आईटीआई कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में थे. शेष 15 मरीजों का इलाज कोडरमा के होली फैमिली कोविड अस्पताल में चल रहा था.
सोमवार को संक्रमित पाये गये लोगों में 5 की रिपोर्ट कोविड-19 अस्पताल में पॉजिटिव पायी गयी है. जिसमें 4 कुंडहित सीएचसी अंतर्गत बावनडीहा गांव में संक्रमित पाया गया है, जबकि एक करमाटांड़ थाना का कर्मी संक्रमित मिला है. जानकारी के अनुसार, संक्रमित एसआई का ट्रैवल हिस्ट्री देवघर का है. कोविड टीम की ओर से सभी संक्रमितों को उदलबनी डेडिकेटेड अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. देर शाम पॉजिटिव आये मरीजों को रात में आइसोलेट कर दिया गया है.
जिले में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें 3 खूंटी के और 1 मुरहू का मरीज है. सभी को एरेंडा स्थित कोविड केयर सेंटर ले जाया गया है. आज 60 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों को एरेंडा से छुट्टी दी गयी है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 485 पहुंच गयी है. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 218 हो गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.