गुमला : मयूरी ट्रस्ट कार्यालय मुरगु परिसर में सोमवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में वीर शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी तेलंगा खड़िया जयंती सह मेला के आयोजन पर चर्चा की गयी. साथ ही मनरेगा श्रम कानून, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड बनाने के लिए लाभुकों का चयन किया गया.
इसके अलावा ग्रामीणों ने जून माह 2013 से अब तक वृद्धा व विधवा पेंशन के लाभुकों के चयन के बाद भी अभी तक राशि नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर ग्रामसभा ने उपायुक्त से मिलकर पेंशन की राशि उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर ट्रस्ट के समन्वयक बसंत गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ फरवरी 2014 को तेलंगा खड़िया जयंती मेला का आयोजन किया जायेगा.
मेला में आदिवासी सांस्कृतिक खोड़हा दल पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे. ट्रस्ट की सचिव चैताली सेन गुप्ता व ग्रामप्रधान शंकर पाहन ने ग्रामीणों से मेला को सफल बनाने की अपील की. बैठक में बिजली, ट्रांसफारमर व पानी सप्लाई पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में रामकुमार साहू, मणिराम साहू, भंजन हज्जम, जगरनाथ महतो, फुलेश्वरी देवी, हरिहर जायसवाल, बोलगोविंद उरांव, अरुण साहू, राजकिशोर साहू सहित मुरगु, पतराटोली, करंजटोली, चैलीटोली, कामतरा, अंबाटोली आदि गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.