घाघरा (गुमला) : घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की लागत से जनसेवा के लिए आवंटित एक्स-रे मशीन धूल खा रही है. वर्ष 2011-12 में घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवंटित एक्स-रे मशीन डार्क रूम के अभाव में आज तक जन सेवा कि लिए संचालित नहीं की जा सकी है.
दो वर्ष बाद आइएपी योजना के तहत घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में छह कमरों के ओपीडी भवन में संचालित करने की योजना भी अब धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में पड़ती जा रही है.
धूमकूड़िया ट्राइबल एजेंसी के अधीन एक्स-रे ऑपरेटर मोहित कुमार की नियुक्ति घाघरा सीएचसी में 23 मार्च 2013 को स्वास्थ्य विभाग ने की थी. लेकिन डार्क रूम के अभाव में एक्स-रे मशीन ऑपरेटर मोहित कुमार मशीन का संचालन न कर घाघरा सीएचसी में दवा वितरण के काम काज में लगे हुए है.
मोहित कुमार के योगदान के बाद आठ माह से आज तक न तो संबंधित एजेंसी ने मानदेय भुगतान किया है और न ही स्वास्थ्य विभाग ने. बिना मानदेय की सेवा दे रहे मोहित कुमार का स्थानांतरण 13 मई को बसिया सीएचसी में कर दिया गया है.