गुमला : गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के सरना कोंसा जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस व उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक उग्रवादी चरका मुंडा की मौत हो गयी.
कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने हथियार सहित कंबल व अन्य सामान जब्त किया है. दोनों ओर से कितनी चक्र गोलियां चली किसी को जानकारी नहीं है. हालांकि एसपी राकेश बंसल ने मुठभेड़ की घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है,यह जानकारी नहीं है.
कुछ हथियार व कंबल आदि बरामद हुए हैं. घटना स्थल से पुलिस के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ऐसे कुछ भी कहना उचित नहीं हैं. पीएलएफआइ के एरिया कमांडर पवन ने दूरभाष पर पत्रकारों को जानकारी दी कि अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार सब जोनल कमांडर चरका मुंडा को मीडिया या कोर्ट मे पेश नहीं किया, तो गुमला अनिश्चिकालीन बंद किया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसिया रेफरल अस्पताल में एक उग्रवादी का शव पड़ा हुआ है.
उसकी मौत कैसे हुई, यह समझ से बाहर है. क्योंकि उसका शरीर नीला पड़ा हुआ है. जानकार बतातें हैं कि मृतक चरका मुंडा है. क्योंकि रेफरल अस्पताल के रजिस्टर में मृतक का नाम चरका मुंडा लिखा है. पुलिस ने ही उसे एक बजे दिन में भरती कराया था. फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस फूंक-फूंक कर चल रही है.