10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: डीडब्ल्यूओ को मिली फटकार

:4:::: डीडब्ल्यूओ को मिली फटकार बिशुनपुर और चैनपुर के बीइइओ व बीपीओ को डीसी ने शो कॉज किया. तय तिथि तक काम पूरा नहीं होने पर बीइइओ व बीपीओ का वेतन रूकेगा. 4 गुम 7 में, बैठक में डीसी, डीएसइ व डीडब्ल्यूओ.4 गुम 8 में, बैठक में सभी प्रखंड के अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलावन पट्टा, छात्रवृत्ति व […]

:4:::: डीडब्ल्यूओ को मिली फटकार बिशुनपुर और चैनपुर के बीइइओ व बीपीओ को डीसी ने शो कॉज किया. तय तिथि तक काम पूरा नहीं होने पर बीइइओ व बीपीओ का वेतन रूकेगा. 4 गुम 7 में, बैठक में डीसी, डीएसइ व डीडब्ल्यूओ.4 गुम 8 में, बैठक में सभी प्रखंड के अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलावन पट्टा, छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण की समीक्षा को लेकर बुधवार को विकास भवन में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में वन पट्टा की समीक्षा में डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार को जम कर फटकार लगायी. डीसी ने जिले के सभी प्रखंडों से वन पट्टा की रिपोर्ट की जांच कर रहे थे. लेकिन रिपोर्ट में डीडब्ल्यूओ ने गांवों में हुए ग्रामसभा का रिपोर्ट संलग्न नहीं किया. डीसी ने डीडब्ल्यूओ को फटकार लगाते हुए बुधवार शाम तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीसी ने वन पट्टा को लेकर जिले के सभी अंचलाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्य पर भी असंतोष प्रकट किया. बैठक में किसी प्रखंड के सीओ भी उपस्थित नहीं थे. इस पर भी डीसी ने कारणपृच्छा की. बताया गया कि सीओ अपने संबंधित प्रखंड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में लगे हुए हैं. लेकिन बैठक में गुमला, घाघरा, रायडीह, डुमरी व सिसई अंचल के सीआइ प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हैं. इस पर डीसी ने सीआइ को फटकार लगायी और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं साइकिल और छात्रवृत्ति की समीक्षा में बिशुनपुर बीइइओ चंद्रहास नायक, बीपीओ सतेंद्र कुमार नाथ और चैनपुर के बीइइओ राम जीवन तथा बीपीओ तारा कुमार व एडमिन एलेन को भी डांट पड़ी. इन पदाधिकारियों ने साइकिल और छात्रवृत्ति वितरण का रिपोर्ट जमा नहीं किया. इन पदाधिकारियों को डीसी ने शो कॉज किया है. साथ ही सभी प्रखंडों के बीइइओ व बीपीओ को वर्ष 2014-15 के छात्रवृत्ति वितरण की उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 नवंबर तक जमा करने, वर्ष 2015-16 के लिए बच्चों का बैंक में खाता खोल कर छात्रवृत्ति देने, वर्ष 2014-15 और 15-16 के साइकिल वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने, शत-प्रतिशत बच्चों का बैंकों में 30 नवंबर तक खाता खोलने और बच्चों के बीच वितरण होनेवाले साइकिल की संख्या 10 नवंबर तक जमा करने का निर्देश दिया. समय पर काम पूर्ण नहीं होने पर सभी का वेतन रोका जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें