24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का ऋण माफ करने की मांग

किसानों का ऋण माफ करने की मांग ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने बैठक की.4 गुम 14 में बैठक करते गांव के लोगप्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के आदर गांव में बुधवार को किसानों की बैठक हुई. मौके पर रूकी, आदर पंचायत के बसारटोली, लालपुर, जलका, अजियातु, बनातु सहित दो दर्जन गांव के ग्रामीण भाग लिये. बैठक में […]

किसानों का ऋण माफ करने की मांग ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने बैठक की.4 गुम 14 में बैठक करते गांव के लोगप्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के आदर गांव में बुधवार को किसानों की बैठक हुई. मौके पर रूकी, आदर पंचायत के बसारटोली, लालपुर, जलका, अजियातु, बनातु सहित दो दर्जन गांव के ग्रामीण भाग लिये. बैठक में गत दिनों हुए ओलावृष्टि से फसल बरबादी पर चर्चा की गयी. किसानों ने कहा कि सरकार व प्रशासन से भेंट कर किसानों का ऋण माफ करने की मांग करेंगे. क्योंकि ओलावृष्टि से जिस प्रकार की तबाही हुई है. सभी किसान बरबाद हो गये. अगर ऋण माफ नहीं किया गया तो कई किसान मजबूरन आत्महत्या को विवश हो जायेंगे. किसानों ने प्रशासन से पांच किलो की जगह दस से 15 किलो अनाज देने की मांग की है. जिससे इस विकट परिस्थिति में घर का चूल्हा जल सके. किसानों ने बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा के प्रति नाराजगी प्रकट की है. क्योंकि इतनी बड़ी तबाही के बाद भी एक दिन विधायक किसानों का हालचाल लेने नहीं आये. यहां तक कि सरकार से भी मुआवजा देने की मांग नहीं किये. आनेवाले चुनाव में लोगों ने चमरा लिंडा को सबक सिखाने की बात कही है. बैठक में तेजु महतो, भूषण बड़ाइक, सुखदेव साहू, प्रदीप गोप, राजू राम, गौरीशंकर भगत, राजेंद्र भगत, जतरा भगत, तुलसी मुंडा, मनोज उरांव सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें