::8::: : चैनपुर, डुमरी व जारी में कब्र पूजा मनी2 गुम 34 में कब्र में पूजा करते लोगप्रतिनिधि, जारी, चैनपुर, डुमरीचैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड में सोमवार को कब्र पूजा मनायी गयी. इस अवसर पर ईसाई मिशनरियों के कब्र पर पूजा पाठ की गयी. लोगों ने अपने पूर्वजों को याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये. चैनपुर में हुए कार्यक्रम में डीन फादर पीटर तिर्की ने कहा कि पवित्र आत्मा आज जी उठा है. हम पवित्र आत्मा को नमन करें. परम अनन्त आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करें. इस दुनिया में आया है. उन्हें एक दिन यहां से जाना है. यह हमारे जीवन की सच्चाई है. उन्होंने कर्ब पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुन:रुत्थान और जीवन मैं हूं. फा नवीन आइंद ने पवित्र जल का छिड़काव कर आशीष प्रदान किया. मौके पर फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर प्रकाश, फादर राजेंद्र, फादर अजीत, फादर कलेस्तुस मौजूद थे. डुमरी प्रखंड के रजावल, चिरैया, एकंबा, बघमरिया के कब्र के समीप मिस्सा पूजा हुई. मौके पर फादर जेरोम खलखो, फादर इलियस मिंज, फादर टी पायस, फादर आइजेक खलखो, फादर ब्यातुस किंडो, फादर अंसेलम, फादर सीप्रियन कुजूर, सिस्टर सुशीला, सिस्टर सुधा, सिस्टर पुष्पिका, सिस्टर शोषण, सिस्टर रोमोल्दा सहित कई लोग थे. जारी प्रखंड के भिखमपुर, बारडीह चर्च में भी पूजा की गयी.
BREAKING NEWS
::8::: : चैनपुर, डुमरी व जारी में कब्र पूजा मनी
::8::: : चैनपुर, डुमरी व जारी में कब्र पूजा मनी2 गुम 34 में कब्र में पूजा करते लोगप्रतिनिधि, जारी, चैनपुर, डुमरीचैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड में सोमवार को कब्र पूजा मनायी गयी. इस अवसर पर ईसाई मिशनरियों के कब्र पर पूजा पाठ की गयी. लोगों ने अपने पूर्वजों को याद कर उनकी आत्मा की शांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement