रायडीह में सड़क हादसे में चार लोग घायल हुए
गुमला. सिसई व रायडीह में दो सड़क हादसे हुए हैं. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हैं. घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना सिसई थाना के मुरगू गांव में घटी. यहां मंगरा उरांव (28) की मौत शनिवार को ट्रैक्टर से दबने से हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक शनिवार की सुबह गांव के दुधिया छापर डुमरकोना स्थित अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. तभी ट्रैक्टर पलट गया और वह दब गया. वहीं रायडीह में हुए सड़क हादसे में चार छात्र घायल हो गये हैं. इनमें नीरज कुजूर, मनोज नायक, अमृत तिग्गा व सनातन तिर्की है. सभी छात्र चैनपुर प्रखंड के बारवे हाई स्कूल के हैं. ये लोग शुक्रवार को गुमला में मैच जीतने के बाद खुशी खुशी बाइक में सवार होकर जा रहे थे. कटकायां के समीप रास्ते में बैल आने से बाइक का संतुलन खो गया और चारों छात्र घायल हो गये.