गुमला : गुमला में फरजी आधार कार्ड बन रहा है, यह समाचार प्रभात खबर ने छापा था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. सोमवार को बीडीओ सुनील चंद्रा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के कंप्यूटर दुकानों में औचक छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान की सूचना गुमला में आग की तरह फैल गयी. जिससे कंप्यूटर दुकानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई कंप्यूटर दुकानों के संचालकों ने दुकान बंद कर दिया.
छापामारी के क्रम में सिसई रोड के एक कंप्यूटर दुकान से फरजी आधार कार्ड बनाने का फार्म व सुधार करने का फार्म के साथ लैपटॉप बीडीओ ने जब्त किया. साथ ही दुकान से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. बीडीओ ने युवक व बरामद सामग्री को गुमला थाना को सौंप दिया है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि गुमला में फरजी आधार कार्ड निर्माण करने का धंधा जोरों से चल रहा है. यह खबर आपके अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. जिससे प्रशासन हरकत में आया है. और सोमवार को छापामारी अभियान चला कर एक प्रतिष्ठान से लैपटॉप, फार्म व सुधार फार्म बरामद किया है. लेकिन आधार कार्ड बनाने व सुधार करने में एक अन्य उपकरण का प्रयोग होता है, जो दुकान से बरामद नहीं हुआ है. अभी तकनीकी जांच चल रही है. दुकान को सील कर दिया गया है. जांच के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा.