28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से बरामद युवती सीडब्ल्यूसी पहुंची

गुमला : चैनपुर पुलिस ने दिल्ली से एक लड़की को बरामद कर सोमवार को बाल कल्याण समिति के सुपूर्द किया. सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने बताया कि सुनीता चार साल पूर्व दलाल द्वारा दिल्ली में बेची गयी थी. सुनीता ने चार साल में दिल्ली के दो अलग अलग स्थानों में काम किया. सुनीता […]

गुमला : चैनपुर पुलिस ने दिल्ली से एक लड़की को बरामद कर सोमवार को बाल कल्याण समिति के सुपूर्द किया. सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने बताया कि सुनीता चार साल पूर्व दलाल द्वारा दिल्ली में बेची गयी थी. सुनीता ने चार साल में दिल्ली के दो अलग अलग स्थानों में काम किया.

सुनीता को प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा पहला कार्य रानी बाग में लगाया गया. जहां इसने एक वर्ष तक काम किया. वहीं दूसरी बार उसे पंजाबी बाग में विक्रम साहनी के घर में तीन वर्ष तक कार्य किया. दिल्ली के बाल कल्याण समिति द्वारा उसे छापामारी कर बरामद किया गया. बाल कल्याण समिति द्वारा चैनपुर पुलिस दिल्ली से सुनीता को लेकर गुमला सीडब्ल्यूसी को सौंपा है. दिल्ली में चार वर्ष में सुनीता को सिर्फ बीस हजार रुपये मिला है. सुनीता अब विक्रम साहनी के यहां तीन वर्ष कार्य करने की मजदूरी दिलाने की गुहार लगा रही है. वहीं सुनीता के परिजनों द्वारा उसकी पुत्री होने का साक्ष्य नहीं मिलने पर सुनीता सीडब्ल्यूसी में है. साक्ष्य प्रस्तुत होने पर सीडब्ल्यूसी उसे उसके परिजनों को सौंपेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें