Advertisement
दिल्ली से दो लड़कियां मुक्त, गुमला पहुंची
एक बच्ची गुमला प्रखंड स्थित आंजन कांशीटोली कुमारी है. दोनों का बदला हुआ नाम है गुमला : दिल्ली से मुक्त हुए दो बच्चियों को गुरुवार को गुमला लाया गया है. एक बच्ची गुमला प्रखंड स्थित आंजन कांशीटोली की सीमा कुमारी व एक बच्ची कामडारा प्रखंड क्षेत्र स्थित खोम्पोहा गांव की सुजी कुमारी है. दोनों का […]
एक बच्ची गुमला प्रखंड स्थित आंजन कांशीटोली कुमारी है. दोनों का बदला हुआ नाम है
गुमला : दिल्ली से मुक्त हुए दो बच्चियों को गुरुवार को गुमला लाया गया है. एक बच्ची गुमला प्रखंड स्थित आंजन कांशीटोली की सीमा कुमारी व एक बच्ची कामडारा प्रखंड क्षेत्र स्थित खोम्पोहा गांव की सुजी कुमारी है. दोनों का बदला हुआ नाम है.
दोनों बच्चियों को दलालों ने दिल्ली ले जाकर एक प्लेसमेंट कंपनी में बेच दिया था. बाद में दिल्ली पुलिस द्वारा चलाये गये रेस्क्यू अभियान में कई राज्यों के बच्चे-बच्चियों को बालश्रम करते हुए पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में दो बच्चियां गुमला जिला की निकली. इन दोनों बच्चियों को दिल्ली पुलिस ने रांची स्थित बिजुपाड़ा के किशोरी निकेतन को सौंपा. साथ ही इसकी जानकारी बाल संरक्षण आयोग को भी दी गयी.
वहीं बच्चियों को किशोरी निकेतन में लाने के बाद बाल संरक्षण इकाई गुमला से संपर्क किया.
इसके बाद इकाई के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, विधिक सह प्राधिकार पदाधिकारी वेद प्रकाश तिवारी व संरक्षण पदाधिकारी सरिता कुमारी ने रांची जाकर दोनों बच्चियों को गुमला ले आये.
संजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चियों को फिलहाल गुमला में विकास भारती बिशुनपुर द्वारा संचालित बालगृह गुमला में रखा गया है. 17 अप्रैल को दोनों बच्चियों को सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंपा जायेगा. उनके माध्यम से बच्चियों को परिजन ले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement