Advertisement
सीओ से सर्वे कराने की लगायी गुहार
गुमला : गुमला प्रखंड क्षेत्र के आंजन पंचायत स्थित मड़वा ग्राम के वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी सीओ सूरज कुमार से बीपीएल कार्ड बनवाने की गुहार लगायी है. उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्या पर आश्वासन देते हुए कहा कि सभी लोगों का कार्ड बनेगा. मुखिया प्रतिमा देवी, ग्राम प्रधान छंदु […]
गुमला : गुमला प्रखंड क्षेत्र के आंजन पंचायत स्थित मड़वा ग्राम के वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी सीओ सूरज कुमार से बीपीएल कार्ड बनवाने की गुहार लगायी है. उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्या पर आश्वासन देते हुए कहा कि सभी लोगों का कार्ड बनेगा.
मुखिया प्रतिमा देवी, ग्राम प्रधान छंदु मुंडा, वार्ड सदस्य रामेश्वर साहू सहित गांव के सुगंती देवी, संतोष साय, जितवाहन साहू, बंधनसाय, अनुज साय, केश्वर साय आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव कुल 140 घर है. जिसमें गांव के किसी ग्रामीण का लाल कार्ड तो किसी का पीला कार्ड बना हुआ है. लेकिन अब इधर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ देने के लिए फिर से सर्वे का काम हो रहा है. लेकिन सर्वे के लिए बीएलओ को जो सूची सौंपा गया है.
उसमें गांव के किसी भी ग्रामीण का नाम नहीं है. ऐसी स्थिति में हम सभी ग्रामीण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलनेवाले लाभ से वंचित हो जायेंगे. इस पर श्री कुमार ने कहा कि आप सभी निंित रहें. इसके लिए कार्य चल रहा है. जल्द ही आप लोगों का भी सर्वे होगा. वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में बिजली, पानी व सड़क की भी समस्या है. अभी गरमी का मौसम है. सबसे ज्यादा परेशानी शुद्ध पेयजल की होगी. इस पर श्री कुमार ने कहा कि इसके लिए आवेदन जमा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement