भंडरा–लोहरदगा : सावन के दूसरी सोमवारी के अवसर पर शिव मंदिरों में शिवभक्तों द्वारा जलार्पन कर पूजा–अर्चना की गयी. भंडरा स्थित अखिलेश्वर धाम में सुबह चार बजे ही शिवभक्त पहुंचने लगे.
दिन भर लोगों की भीड़ मंदिर में लगी हुई थी. कसपुर, मसमानों, चट्टी सहित अन्य शिव मंदिरों में भी शिवभक्तों द्वारा जलार्पन कर पूजा–अर्चना किया गया.