21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइबल क्विज में डॉन बॉस्को प्रथम

गुमला : डॉन बॉस्को स्कूल गुमला के तत्वावधान में रविवार को संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय गुमला स्थित फादर पीपी वनफल हॉल में बाइबल क्विज का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय के फादर रेक्टर, प्राचार्य फादर इरेनसियुस मिंज व डॉन बॉस्को स्कूल के रेवरन फादर रेक्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन […]

गुमला : डॉन बॉस्को स्कूल गुमला के तत्वावधान में रविवार को संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय गुमला स्थित फादर पीपी वनफल हॉल में बाइबल क्विज का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय के फादर रेक्टर, प्राचार्य फादर इरेनसियुस मिंज डॉन बॉस्को स्कूल के रेवरन फादर रेक्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर फादर रेक्टर ने कहा कि हमें सिर्फ प्रभू के बताये मार्ग पर चलना है. विपत्ति आने पर भी अपने मार्ग से विचलित नहीं होना है.

समाज और देश को ऊंचे मुकाम तक ले जाने में युवा वर्ग का अहम योगदान है. फादर प्रफुल्ल ने कहा कि इस वर्ष को फैथ वर्ष घोषित किया गया है. इसलिए हमें प्रभू यीशु के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डॉन बॉस्को के तमन्ना ग्रुप, द्वितीय संत इग्नासियुस के अश्विन ग्रुप तृतीय पुरस्कार डॉन बॉस्को के नम्रता ग्रुप को दिया गया.

प्रतियोगिता में शशिग्रेस लकड़ा, प्रीति लकड़ा, विपिन लुगून ने क्विज मास्टर की भूमिका निभायी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन फ्रांसिस टोप्पो ने किया. इस अवसर पर शिक्षकशिक्षिका सरोज, ग्रेस, फबियान, विपिन, शशि, प्रीति, अरविंद, विजय, माइकल, लीयोस, राजन, सुधाकर, राजेश, ओनीमा, बेरोनिका, मंजरी, सरिता, प्रतिमा, सुमन, अगाथ, सरिता डुंगडुंग, कैथरीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें