गुमला : स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के तत्वावधान में पीएए स्टेडियम में आयोजित फादर पीपी वनफल नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को स्टूडेंट क्लब कुम्हरिया बनाम पुलिस इलेवन गुमला के बीच मैच खेला गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
30-30 मिनट तक चले खेल के अंत तक दोनों टीमें दो–दो गोल की बराबरी पर रहे. बाद में ट्राइब्रेकर का सहारा लिया गया. जिसमें स्टूडेंट क्लब कुम्हरिया की टीम ने पुलिस इलेवन गुमला की टीम को चार गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव जुन्नू रैन ने रेफरी की भूमिका निभायी. इससे पूर्व मुख्य सार्जेट मेजर नित्यानंद पाठक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में गुमला जिला की अपनी पहचान है. यहां विभिन्न प्रकार के खेलों के एक से एक खिलाड़ी भरे हुए हैं. अपने अच्छे खेल के दम पर खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी अपनी एक अलग पहचान बना सकता है. बस जरूरत है तो खिलाड़ी को अपने खेल प्रतिभा को निखारने की. इस अवसर पर मिशिर कुजूर, सकलदीप सिंह, हीरा लाल साहू, रेखा कुमारी, रिंकी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.