28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्ट करने के 10 मिनट बाद वितरित करें एमडीएम

गुमला : प्रखंड संसाधन केंद्र, गुमला के सभागार में गुमला वन की नव प्राथमिक विद्यालयों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समीर कुमार मल्लिक ने की. बैठक में मध्याह्न् भोजन के सफल संचालन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीइइओ समीर कुमार मल्लिक ने बताया कि […]

गुमला : प्रखंड संसाधन केंद्र, गुमला के सभागार में गुमला वन की नव प्राथमिक विद्यालयों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समीर कुमार मल्लिक ने की.

बैठक में मध्याह्न् भोजन के सफल संचालन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीइइओ समीर कुमार मल्लिक ने बताया कि खाद्यान्न का उठाव, भंडारण विद्यालय में एमडीएम संचालन किस प्रकार करें. साथ ही एमडीएम संचालन में रसोइये संयोजिका द्वारा सावधानियां बरती जाये.

श्री मल्लिक ने बताया कि खाद्यान्न भंडारण सुरक्षित जगह पर करें, ताकि खाद्यान्न खराब नहीं हो, साथ ही मध्याह्न् भोजन बनाने के लिए स्वच्छ खाद्य सामग्री का प्रयोग करें. मासिक गुरुगोष्ठी में बर्तन क्रय से संबंधित प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी साथ ही उपस्थित विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालय में एक चखना पंजी का संधारण करना हैं जिसमें विद्यालय की संयोजिका,रसोइया शिक्षक एमडीएम को चख कर संधारण पंजी में अपने मंतव्य को अंकित कर हस्ताक्षर करेंगे, साथ ही मध्याह्न् भोजन को टेस्ट करने के 10 मिनट बाद ही बच्चों के बीच वितरित किया करेंगे. बैठक में नि:शक्त बच्चों के नामांकन बाल पंजी संधारण पर करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालय में पढ़नेवाले नामांकित छात्रछात्राओं का आधार पंजीकरण से संबंधित प्रतिवेदन पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी.

बैठक में उपस्थित विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह की 25 तारीख को अपने अपने विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न करायें साथ ही बैठक का प्रतिवेदन यथाशीघ्र बीआरसी में जमा करें. गुरु गोष्ठी में वर्ग संचालन में पुस्तकालय के लिए रुटीन निर्धारण करने का निर्देश दिया, साथ ही असैनिक निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी.

बैठक में वर्ष 2012-13 में मिले अनुदान राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जो विद्यालय नहीं जमा कर पायें हैं उन्हें दो दिनों के भीतर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर बीपीओ तपेश्वर साहू, लेखापाल राजदीप गुप्ता, सुरेंद्र यादव, संजय भगत सहित गुमला वन के सभी नव प्राथमिक विद्यालय के विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें