गुमला : प्रेम प्रसंग के मामले में नदी में कुद कर जान देने जा रही युवती को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. घटना गुरुवार की शाम चार बजे की है. इस दौरान आधा घंटा तक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. युवती ने तीन बार नदी में कूदने का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने तीनों बार युवती को बचा लिया और समझा बुझा कर सकुशल घर पहुंचा दिया. हुआ यूं कि दीपाटोली गुमला की रहने वाली युवती शांति कुमारी (काल्पनिक नाम) को उसका प्रेमी उसके घर पहुंचाने गया था. घर पहुंचने पर शांति के घर वालों को यह गवारा नहीं लगा.
इसी बात को लेकर शांति के परिजनों ने उसकी जम कर पीटायी कर दी. इससे क्षुब्ध शांति दौड़ते हुए एनएच 43 स्थित पुग्गू नदी पहुंची और नदी में कुदने के लिए नदी के गार्डवाल पर चढ़ गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने आकर शांति को पकड़ लिया और उसके परिजनों को सौंप दिया.