29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुस जाता है बारिश का पानी

गुमला : गुमला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 सह जिला मुख्यालय का रिहायशी इलाका डीएसपी रोड आज भी हल्की सी बारिश में जलमग्न हो जाता है. इस इलाके में विधायक कमलेश उरांव के साथ कई वीआइपी लोगों का मकान है. ह्यूम पाइप नाली का निर्माण करीब एक वर्ष पहले विधायक मद से कराया […]

गुमला : गुमला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 सह जिला मुख्यालय का रिहायशी इलाका डीएसपी रोड आज भी हल्की सी बारिश में जलमग्न हो जाता है. इस इलाके में विधायक कमलेश उरांव के साथ कई वीआइपी लोगों का मकान है.

ह्यूम पाइप नाली का निर्माण करीब एक वर्ष पहले विधायक मद से कराया गया था, ताकि जलजमाव की समस्या हो. पर देख रेख के अभाव में नाली में गंदगी जमी है, जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. आलम यह है कि तेज बारिश होने पर इस इलाके में रहने वाले कई लोगों के घरों में पानी घुस जाता है.

वार्ड में एक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर भी है. जल जमाव की समस्या से विद्यालय के बच्चों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विधायक कमलेश उरांव ने विगत एक साल पहले ही लगभग 28 लाख से ह्यूम पाइप नाली निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग गुमला से योजना पारित कराया था. ह्यूम पाइप नाली के निर्माण के बाद भी जलजमाव की समस्या बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें