घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड के पारा शिक्षकों ने सामूहिक आत्मदाह करने का निर्णय लिया है.इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कृष्ण वल्लभ शाह को ज्ञापन सौंप कर आंदोलनात्मक रवैया अपनाने, इसके अलावा मानदेय भुगतान पर विलंब होने पर बीआरसी कार्यालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी भी दी है. पारा शिक्षकों ने कार्यालय में टालमटोल करने का भी आरोप लगाया हैं.
ज्ञापन में पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र राम, सचिव बिंदेश्वर यादव, पिलमेश्वर महतो, दिनेश जायसवाल, सुखदेव साहू सहित कुल 26 पारा शिक्षकों के हस्ताक्षर हैं. सामूहिक आत्मदाह से संबंधित ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला व बीडीओं घाघरा को भी सौंपा गया है.