गुमला : सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2013 का शुभारंभ गुरुवार को लुथेरान हाई स्कूल मैदान में हुआ. इसमें 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रतियोगिता का पहला मैच लुथेरान उच्च विद्यालय व संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय गुमला के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पायी.
बाद में ट्राइब्रेकर में लुथेरान की टीम ने संत इग्नासियुस की टीम को 3-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इसी तरह दूसरा मैच एसएस उच्च विद्यालय व उच्च विद्यालय टोटो के बीच होना था, लेकिन टोटो की टीम बिना बूट के ही मैच खेलने पहुंची. इसलिए टोटो की टीम को बाहर कर एसएस उच्च विद्यालय गुमला को अगले चक्र में प्रवेश करा दिया गया.
वहीं 14 वर्ष आयु वर्ग में लुथेरान उच्च विद्यालय गुमला और संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय गुमला के बीच खेला गया. इसमें संत इग्नासियुस की टीम 2-1 से विजयी रही. प्रतियोगिता में प्रदीप राम, अनमोल, मनोज सिंह, रॉबर्ट टोप्पो, जॉन वेस्ली मिंज व रिजवान अली ने निर्णायक की भूमिका निभायी.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि लुथेरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीवा वाणी तिग्गा व जिला खेल पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर एरेनियुस केरकेट्टा, कार्तिक उरांव, मनमोहन सिंह, भूषण खलखो, राम विजय शुक्ला, निर्मल मिंज मुख्य रूप से उपस्थित थे.