डुमरी : डुमरी पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी कृष्णा प्रसाद केशरी के अपहरणकर्ता राजू केशरी व मिथिलेश साहू को गिरफ्तार कर लिया. कृष्णा का 14 जुलाई को अपहरण हुआ था. तीन लाख रुपये लेने के बाद उसे रिहा किया गया था.
यह खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुई. डुमरी थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात गुमला लोहरदगा रोड स्थित कुम्हारटोली से राजू केशरी को गिरफ्तार किया. राजू केशरी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर रांची से मिथिलेश साहू को बिरला मैदान के समीप से गिरफ्तार किया.
धर्मनाथ ठाकुर ने बताया कि कृष्णा प्रसाद केशरी का अपहरण कर 3 लाख रुपये की फिरौती वसूली गयी. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. फिरौती की रकम को वसूलने की कोशिश की जा रही है.