14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत का फायदा उठायें : चीफ जस्टिस

गुमला : झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया ने कहा कि लोग लोक अदालत का फायदा उठायें. लोक अदालत में समझौता के आधार पर मुकदमों का निबटारा किया जाता है. श्री टाटिया बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर गुमला में आयोजित मेगा लोक अदालत के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके […]

गुमला : झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया ने कहा कि लोग लोक अदालत का फायदा उठायें. लोक अदालत में समझौता के आधार पर मुकदमों का निबटारा किया जाता है.

श्री टाटिया बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर गुमला में आयोजित मेगा लोक अदालत के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उन्होंने बार एसोसिएशन गुमला के भवन का शिलान्यास भी किया.

श्री टाटिया ने गुमला जिला में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित पांच मेगा लोक अदालत की जानकारी देते हुए हजारों मुकदमों का निष्पादन करने को कहा. न्यायमूर्ति ने कहा कि मेगा लोक अदालत की सफलता में मुख्य भूमिका अधिवक्ता मीडिया की होती है.

उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की कि समय समय पर होने वाले मेगा लोक अदालत में होने वाले मुकदमों के निष्पादन की जानकारी आम जनता तक पहुंचायें. न्यायमूर्ति ने कहा कि मेगा लोक अदालत में दाखिल खारिज के मुकदमे जो वर्षो से लंबित पड़े हैं, वे मामले लोक अदालत में नहीं आने चाहिए. सप्ताह में एक दिन गुमला के न्यायाधीश उन मुकदमों का निष्पादन करने का प्रयास करें.

इससे पूर्व हाई कोर्ट रांची के जोनल जज प्रशांत कुमार ने कहा कि गुमला में पहली बार मुख्य न्यायाधीश का पदार्पण हुआ है और पदार्पण के साथ ही बार एसोसिएशन के भवन का शिलान्यास किया गया है. यह काफी सराहनीय है.

सिविल कोर्ट गुमला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि गुमला जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां पर डायन बिसाही उग्रवाद को लेकर कई लोगों की हत्या होते रहती है.

लेवी नहीं देने के कारण अपराधी लोगों की हत्या कर देते हैं. इससे पूर्व न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया जोनल जज प्रशांत कुमार का स्वागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडेय, मो उमर बार एसोसिएशन अध्यक्ष स्वरूप कुमार, सचिव हीरा ओहदार द्वारा माला पहना कर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें