29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषाहार की बकाये राशि के भुगतान की मांग

गुमला : गुमला जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुमला उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर से पोषाहार की बकाये राशि के भुगतान की मांग की है. इस मामले को लेकर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त को सौंपा है. आवेदन में सेविकाओं ने कहा है कि गुमला जिले के कई […]

गुमला : गुमला जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुमला उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर से पोषाहार की बकाये राशि के भुगतान की मांग की है. इस मामले को लेकर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त को सौंपा है.

आवेदन में सेविकाओं ने कहा है कि गुमला जिले के कई प्रखंडों में वर्ष 2011 के फरवरी मार्च माह की पोषाहार राशि तथा किशोरी बालिकाओं के लिए वर्ष 2011 के अक्टूबर, नवंबर दिसंबर माह की पोषाहार राशि बकाया है.

इसी तरह वर्ष 2012 के माह अप्रैल, मई जून वर्ष 2011 के अक्टूबर, नवंबर दिसंबर माह की मानदेय राशि बकाया है. सेविकाओं ने बताया कि राशि के अभाव में आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. केंद्र संचालन में भी परेशानी रही है.

आवेदन में गुमला की पुष्पा लकड़ा, पुष्पा मिंज, सुनीता लकड़ा, मरियम एक्का, रश्मि देवी, रनमैत देवी, किरण टोप्पो, नागमति देवी, यमुना इंदवार, घाघरा प्रखंड की कुमुद देवी, बुधमनी देवी, सुशीला देवी, अनिता भगत, शकुंतला कुजूर, जयमंती भगत, संपत्ति देवी, सिसई प्रखंड की पूर्णिमा देवी, पुष्पा देवी, रायडीह प्रखंड की अरुणा बेक, असीमा कुजूर, रोस एक्का, भरनो प्रखंड की सुशीला मिंज, कमला देवी, गीता देवी, चैनपुर प्रखंड की उषा अनिमा खलखो, पालकोट प्रखंड की बेरोनिका एक्का परमुनी देवी आदि के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें