कामडारा (गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के कुरलग्गा जामटोली निवासी कल्याण सोरेंग(45) की मौत कोयल नदी में डूबने से हो गयी. मंगलवार को कल्याण सोंरेंग का शव कामडारा थाना क्षेत्र के पोढ़ोटोली तेतर घाट से बरामद किया गया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है. कल्याण साथी के साथ रविवार को कोयल नदी में मवेशी को पार कर रहा था. नशे में होने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.