दुंदुरिया में बस स्टैंड बनाये जाने का बस ऑनर एसोसिएशन ने किया विरोध
गुमला से लोहरदगा, भाया घाघरा मार्ग के बसों को ललित उरांव बस स्टैंड से परिचालन कराने की मांग को लेकर बस ऑनर एसोसिएशन गुमला ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बस मालिकों ने कहा है कि 17 अक्तूबर को उपायुक्त के आदेशानुसार लोहरदगा व घाघरा मार्ग पर चलने वाली बसो को गुमला बस डिपो दुंदुरिया से बसों को चलाने का आदेश दिया गया है. डीसी के आदेश के उपरांत इस मार्ग पर चलने वाली बसों के साथ ललित उरांव बस स्टैंड से चलने में सभी बसों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है. इस कारण लोहरदगा रोड पर चलने वाली बसों को स्टेट बस डिपो से यात्री नहीं मिल पाने के कारण काफी आर्थिक क्षति हो रही है. जिससे बसों का टैक्स, इंश्योरेंस एवं स्टाफ का वेतन आदि देने में असमर्थ हो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में हमलोग बसों का परिचालन करने में असमर्थ हैं. 31 अक्तूबर से गुमला से चलने वाली सभी बसों का परिचालन बंद रहेगी. एसोसिएशन ने डीसी से आग्रह किया है कि आप अपने आदेश पर पुनः विचार करते हुए लोहरदगा रोड से चलने वाली बसों को ललित उरांव बस पड़ाव से चलाने की अनुमति पुनः दें.
शिव प्रसाद सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष, बस ऑनर एसोसिएशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

