23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज 200 बसों का परिचालन रहेगा ठप

दुंदुरिया में बस स्टैंड बनाये जाने का बस ऑनर एसोसिएशन ने किया विरोध

दुंदुरिया में बस स्टैंड बनाये जाने का बस ऑनर एसोसिएशन ने किया विरोध

प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के दुंदुरिया बस डिपो में लोहरदगा व घाघरा रूट के लिए बस स्टैंड बनाये जाने का बस ऑनर एसोसिएशन गुमला ने विरोध किया. साथ ही प्रशासन के इस फैसले के विरोध में 31 अक्तूबर को गुमला की सभी बसों का परिचालन ठप करने का निर्णय बस ऑनर ने लिया है. गुमला से करीब 200 बसों का परिचालन होता है. ये सभी बसें आज नहीं चलेगी. अगर बसों का परिचालन ठप हुआ, तो यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही लाखों रुपये का व्यवसाय भी प्रभावित होगा. सबसे ज्यादा परेशानी रांची व गुमला रूट के लोगों को होगी. क्योंकि, हर दिन हजारों लोग गुमला से रांची आना जाना करते हैं. इसके अलावा ओडिशा, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, बनारस सहित झारखंड के कई जिलों के लिए गुमला से बसों का परिचालन होता है. इधर, बस ऑनर एसोसिएशन द्वारा अचानक लिये गये निर्णय के बाद यात्रियों को परेशानी होगी.

बस ऑनर ने उपायुक्त को कराया अवगत

गुमला से लोहरदगा, भाया घाघरा मार्ग के बसों को ललित उरांव बस स्टैंड से परिचालन कराने की मांग को लेकर बस ऑनर एसोसिएशन गुमला ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बस मालिकों ने कहा है कि 17 अक्तूबर को उपायुक्त के आदेशानुसार लोहरदगा व घाघरा मार्ग पर चलने वाली बसो को गुमला बस डिपो दुंदुरिया से बसों को चलाने का आदेश दिया गया है. डीसी के आदेश के उपरांत इस मार्ग पर चलने वाली बसों के साथ ललित उरांव बस स्टैंड से चलने में सभी बसों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है. इस कारण लोहरदगा रोड पर चलने वाली बसों को स्टेट बस डिपो से यात्री नहीं मिल पाने के कारण काफी आर्थिक क्षति हो रही है. जिससे बसों का टैक्स, इंश्योरेंस एवं स्टाफ का वेतन आदि देने में असमर्थ हो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में हमलोग बसों का परिचालन करने में असमर्थ हैं. 31 अक्तूबर से गुमला से चलने वाली सभी बसों का परिचालन बंद रहेगी. एसोसिएशन ने डीसी से आग्रह किया है कि आप अपने आदेश पर पुनः विचार करते हुए लोहरदगा रोड से चलने वाली बसों को ललित उरांव बस पड़ाव से चलाने की अनुमति पुनः दें.

लोहरदगा व घाघरा रूट के लिए पहले ललित उरांव बस स्टैंड से बसें छूटती थी. परंतु, प्रशासन ने इस रूट के लिए 17 अक्तूबर से दुंदुरिया बस डिपो में एक अलग बस स्टैंड की स्थापना कर दी. जिससे यात्रियों के अलावा बस मालिकों, एजेंटों को परेशानी हो रही है. इसलिए 31 अक्तूबर को वाहनों का परिचालन ठप रहेगा.

शिव प्रसाद सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष, बस ऑनर एसोसिएशन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel