23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में पहली बार बड़ी बजट की भोजपुरी फिल्म की चल रही शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को भी मिला मौका

jharkhand news: गुमला में पहली बार बड़ी बजट की 'दुल्हन चाही बिहार की' भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हो रही है. जिले के विभिन्न स्थलों पर पिछले 20 दिनों से शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में गुमला के कलाकारों को भी मौका मिला है.

Jharkhand news: गुमला जिला की कई पहचान है. यह अंग्रेजों से लड़ने वाले वीर सपूतों की भूमि है. यहां नागवंशी राजाओं का गढ़ रहा है. सीमा में दुश्मनों को मार गिराने वाले वीर सैनिक भी गुमला की धरती पर जन्म लिये. हॉकी खेल ने गुमला को देश-विदेश में पहचान दी. एक दाग गुमला में लगा और वह नक्सली आतंक, हमला, अपराधी उत्पात, दुष्कर्म, अंधविश्वास जैसी घटनाएं हैं. लेकिन, इसके विपरीत गुमला आगे बढ़ रहा है. अभी गुमला की एक और नयी पहचान मिली है. वह पहचान दे रही है भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही बिहार की’.

20 दिनों से ‘दुल्हन चाही बिहार की’ फिल्म की हो रही शूटिंग

बीतें 20 दिनों से गुमला में भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही बिहार की’ शूटिंग हो रही है. यह बड़ी बजट की फिल्म है. पहली बार गुमला के लोग लाइट, कैमरा एवं एक्शन देख रहे हैं. वह भी लाइव नजारा. फिल्म की शूटिंग ना सिर्फ गुमला शहरी क्षेत्र में हो रही है, बल्कि गुमला के बिहड़ जंगल एवं पहाड़ों के बीच भी फिल्म को दर्शाया गया है. यहां तक कि गुमला के कई धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल का नजारा भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा. शिक्षण संस्थान भी दिखेंगे. इस फिल्म में ना बड़े परदे के हीरो, हीरोइन एवं खलनायक दिखेंगे, बल्कि गुमला के भी कई लोगों को इस फिल्म में संक्षिप्त रोल दिया गया है जो फिल्म बनने के बाद गुमलावासी ही नहीं झारखंड और बिहार के लोग देख सकेंगे.

फिल्म में प्यार, इमोशन, एक्शन है

फिल्म के हीरो गौरव झा एवं हीरोहन श्रुति राव हैं. ये दोनों बिहार के हैं. इन लोगों ने कई फिल्मों में काम किया है. झारखंड के पतरातू एवं जमशेदपुर में फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं. दोनों कलाकार गुमला में पहली बार फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. दुल्हन चाही बिहार की, यह पूरी फिल्म गुमला में ही शूट हो रही है. दोनों कलाकारों ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि पहली बार गुमला जिले के इतिहास में बड़े बजट की फिल्म बन रही है. गुमला के लोग काफी अच्छे हैं. यह सुंदर जगह भी है. कई ऐसी जगह है जो अच्छे अच्छे पर्यटक स्थलों को मात देता है. कलाकारों ने कहा कि जिस ईमानदारी व अनुशासन से फिल्म की शूटिंग हो रही है. लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आयेगी. यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है. इसमें एक्शन सीन भी है. रोमांस भी है.

Also Read: स्कूल बंद हुआ, तो घर में रहती थी दृष्टिबाधित लड़की, माता-पिता ने मारपीट कर घर से निकाला
विकास श्रीवास्तव ने पहल की है

गुमला के युवक विकास श्रीवास्तव उर्फ गोलू ने कलाकारों एवं फिल्म के डायरेक्टर को गुमला में आकर फिल्म की शूटिंग करने की न्योता दिया था. विकास ने कलाकारों से जाकर मुलाकात की. गुमला की सुंदरता एवं यहां फिल्म शूटिंग करने के हर वे आयाम के बारे में जानकारी दी. जिसे सुनकर डायरेक्टर, हीरो, हीरोइन खुश हुए. नक्सल बाधक है. यह भी जानकारी कलाकारों की थी. इसके बाद भी वे लोग गुमला में आकर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel