18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी : फादर मनोहर खोया

जगरनाथ, गुमला संत इग्नासियुस प्लस टू हाईस्कूल के इको क्लब के तत्वावधान में पौधारोपण सह पौध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम में जहां स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया, वहीं पौधारोपण के बाद स्कूल के विद्यार्थियों के बीच इको क्लब द्वारा पौधा का वितरण किया गया. स्कूल के प्राचार्य फादर मनोहर खोया […]

जगरनाथ, गुमला

संत इग्नासियुस प्लस टू हाईस्कूल के इको क्लब के तत्वावधान में पौधारोपण सह पौध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम में जहां स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया, वहीं पौधारोपण के बाद स्कूल के विद्यार्थियों के बीच इको क्लब द्वारा पौधा का वितरण किया गया. स्कूल के प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने बताया कि स्कूल में पिछले तीन सालों से पौधारोपण सह पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

इसके तहत न केवल स्कूल परिसर में प्रत्येक साल पौधारोपण हो रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. प्रत्येक साल क्लब की ओर से स्कूल के विद्यार्थियों के बीच महुगानी, गुलमोहर, गम्हार, सागवानर, नीम, अमरूद, कटहल, अनार, बेल, साल, सिल्वर ओक सहित विभिन्न प्रकार के एक हजार पौधों का वितरण किया जा रहा है.

प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ हमारा भारत देश ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेलने को विवश हैं. ग्लोबल वार्मिंग कई कारणों से हो रहा है. जिसमें एक कारण पेड़-पौधों की कमी भी है. यदि हम पर्यावरण के संरक्षण में सफल होते हैं तो बहुत हद तक ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निजात पा सकते हैं.

रेक्टर फादर निकोलस टेटे ने कहा कि जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है. पेड़-पौधों से ही सांस लेने के लिए ताजी हवा मिलती है. जो जीवन के लिए बहुत जरूरी है. पेड़ के लकड़ियों से ही विभिन्न प्रकार के घरेलु उपयोगी सामग्रियों का निर्माण होता है. पेड़-पौधों के कारण ही अच्छी बारिश होती है और मिट्टी का कटाव नहीं होता है. पेड़-पौधों के कारण ही पर्यावरण साफ रहता है. पेड़-पौधे हमारे जीवन में हर तरह से उपयोगी है. इसलिए पेड़-पौधों का संरक्षण बहुत जरूरी है.

इस अवसर पर नीलम प्रकाश लकड़ा, नेम्हा रेणुका मिंज, केदारनाथ मिश्रा, हीरालाल नाग, कपिल जोश एक्का, जस्टीन टोप्पो, संतोष साहू, रंथ साहू, हेमंत साहू सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें व काफी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel