बिशुनपुर : गुरदरी थाना के बहागड़ा गांव में डेढ़ वर्ष से बिजली आपूर्ति ठप है. समदरी गांव में छह माह से बिजली आपूर्ति ठप है. इसे लेकर संबंधित गांव के लोगों ने बैठक कर 24 जून को घाघरा-नेतरहाट मुख्य मार्ग जाम करने का निर्णय लिया है. इसकी लिखित जानकारी ग्रामीणों ने बीडीओ व थानेदार को दी है.
ग्रामीणों ने कहा कि डेढ़ वर्ष से हमलोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं. दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय के करमटोली गांव से समदरी गांव तक की पहुंच पथ अत्यधिक खराब है. इसे लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी एवं बिजली विभाग को अवगत कराना चाहा, परंतु विभागीय अधिकारियों ने हमारी समस्या को नजर अंदाज कर दिया.