शौचालय बनने के बाद कई घरों में बज उठी शहनाई
गुमला : पहले कई घरों में शौचालय नहीं था. बहू-बेटियां घर के बाहर खेत, झाड़ी, तालाब या नदी के किनारे शौच जाती थीं. अक्सर मनचले लोगों की बुरी नियत रहती थी. गुमला जिले में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है, जिसमें खुले में शौच गयी बहू बेटियों की इज्जत लूटी गयी है. लेकिन अब समय […]
गुमला : पहले कई घरों में शौचालय नहीं था. बहू-बेटियां घर के बाहर खेत, झाड़ी, तालाब या नदी के किनारे शौच जाती थीं. अक्सर मनचले लोगों की बुरी नियत रहती थी. गुमला जिले में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है, जिसमें खुले में शौच गयी बहू बेटियों की इज्जत लूटी गयी है. लेकिन अब समय बदल गया है.
शौचालय बनने के बाद अब बहू, बेटियों की इज्जत सुरक्षित है. पहले की अपेक्षा बहू, बेटियां अब अपने को घर के आंगन में स्थित शौचालय में सुरक्षित महसूस करतीं हैं. इतना ही नहीं, शौचालय नहीं रहने के कारण कई बेटियों की शादी रूक गयी थी, लेकिन जैसे ही घर में शौचालय बना, बेटियों की शादी हुई है. बेटों की भी शादी नहीं हो रही थी, परंतु शौचालय बनने से कई घरों में शहनाई बजी है.
गुमला प्रखंड में डुमरडीह पंचायत का केरकी गांव है. आज से एक साल पहले तक इस गांव में किसी के घर में शौचालय नहीं था. पूरा गांव खुले में शौच जाता था. इसी गांव में तीन ऐसा परिवार है, जिनके घर में बेटियों की शादी रूक गयी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










