20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में भाजपा का विजय संकल्प दिवस, मोदी को बताया गया देश का बेशकीमती हीरा

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : भाजपा जिला कमेटी गुमला द्वारा मंगलवार को बख्तर साय मुंडल सिंह इंडोर स्टेडियम गुमला में विजय संकल्प दिवस का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम व विशिष्ट अतिथि मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर विशेष रूप से मौजूद थीं. राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कहा […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : भाजपा जिला कमेटी गुमला द्वारा मंगलवार को बख्तर साय मुंडल सिंह इंडोर स्टेडियम गुमला में विजय संकल्प दिवस का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम व विशिष्ट अतिथि मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर विशेष रूप से मौजूद थीं. राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कहा कि यह नया भारत पीएम नरेंद्र मोदी का है. इनके नेतृत्व में देश का स्वाभिमान बढ़ा है.

पूरा विश्व भारत को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनते देखना चाहता है. लोकसभा चुनाव-2019 देशभक्त बनाम देश की एकता, अखंडता को विखंडित करने वालों के बीच की लड़ाई है. इस लड़ाई में मोदी के साथ किसान, नौजवान व देश के जवान भी साथ है. मोदी के खिलाफ देश की विपक्षी पार्टियां जो भी आरोप लगा रही है, वह आरोप निराधार है.

मोदी देश का बेशकीमती हीरा है. कांग्रेस के 60 वर्षो के शासनकाल में देश को बरबाद करने का काम किया है. कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के कारण देश बरबाद हुआ है. पीएम ने अपने पांच साल के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से छठवें स्थान पर ला खड़ा किया है. यह मोदी की कामयाबी को दर्शाता है. उनके कार्यकाल में देश में संचालित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है.

मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ मोदी का साथ देते हुए कार्य करें. कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों को उन योजनाओं की जानकारी देकर जरूरतमंद लोगों को उनका लाभ दिलाने की अपील की. विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी पूर्वक कार्य करे.

सरकार की योजनाओं व जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलाये. स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र चुनौती भरा है. इस क्षेत्र में दो बार भाजपा का प्रत्याशी सुदर्शन भगत विजयी रहे हैं. पार्टी ने उन्हें तीसरा मौका दिया है. इस बार भी भाजपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी सुदर्शन भगत के हित में ईमानदारी पूर्वक कार्य कर उन्हें हैट्रिक बनाने में सहयोग करे.

मौके पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद्र प्रजापति, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, भाजपा महिला मोरचा जिलाध्यक्ष शैल मिश्र, एसटी मोरचा अध्यक्ष अमरमनी उरांव, शिवदयाल गोप, जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, हीरा साहू, राजमोहन राम, भिखारी भगत, उमेश कांस्यकार, अशोक बड़ाइक, नीरज साहू, बिंदेश्वर उरांव, आशीष बारला, भूपन साहू, कौशलेंद्र जमुआर, दामोदर कसेरा, विनोद कुमार, गायत्री देवी, जगमोहन नायक, सावित्री मेहता, अनिता देवी, सुभाष तिग्गा, संतोष सिंह, विपिन सिंह, अनिल साहू, रविशंकर सिंह, मोख्तार आलम, मिशिर कुजूर, अनिल गुप्ता, निरंजन सिंह सहित पांच विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel