17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया प्रखंड के सुखाड़ पीड़ित किसानों को जल्‍द मुआवजा राशि दें : मुख्यमंत्री रघुवर

दुर्जय पासवान, गुमला सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बसिया प्रखंड के बसिया व भागीडेरा गांव के सुखाड़ पीड़ित किसानों के गुहार पर सुनवाई करते हुए डीसीओ (जिला सहकारिता पदाधिकारी) कुमोद कुमार को पीड़ित किसानों को उनके सूखे फसल की मुआवजा राशि का भुगतान जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वे गुरूवार को अपने […]

दुर्जय पासवान, गुमला

सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बसिया प्रखंड के बसिया व भागीडेरा गांव के सुखाड़ पीड़ित किसानों के गुहार पर सुनवाई करते हुए डीसीओ (जिला सहकारिता पदाधिकारी) कुमोद कुमार को पीड़ित किसानों को उनके सूखे फसल की मुआवजा राशि का भुगतान जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वे गुरूवार को अपने सचिव सुनील कुमार वर्णवाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसंवाद में राज्य के विभिन्न जिलों से आमजनों द्वारा दर्ज कराये गये शिकायतों के निष्पादन की दिशा में प्रशासनिक विभागों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.

समीक्षा के क्रम में जब गुमला जिला की बारी आयी तो सीएम ने बसिया प्रखंड के किसानों द्वारा दर्ज कराये गये शिकायत के मामले की समीक्षा की. ज्ञात हो कि इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने के कारण जिले के कई प्रखंडों के किसानों का खेत में सूख गया. इसी प्रकार का मामला बसिया प्रखंड में भी है.

अल्पवृष्टि के कारण खेत में ही फसल सुखने के बाद लगभग 100 किसानों ने बसिया प्रखंड को सुखाग्रस्त घोषित करते हुए मुआवजा राशि की मांग को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया था. परंतु किसानों के आवेदन पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद का सहारा लिया और सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या को रखते हुए मुआवजा राशि देने की गुहार लगायी.

इधर, मामले की सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रॉप कटिंग के 45 दिन के अंदर ही किसानों को फसल बीमा की राशि देय होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने डीसीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा राशि का भुगतान करें.

वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले से उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता एएस कच्छप, सिविल सर्जन डॉक्टर सुखदेव भगत, जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर रमेशचंद्र सिन्हा, जिला परिवहन सह मुख्यमंत्री जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी जमाले रजा, एपीआरओ अंकित द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें