Advertisement
मौलाना अबुल कलाम सभी के लिए प्रेरणास्रोत : शाहजहां
गुमला : मौलाना अबुल कलाम आजाद की 130वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में रविवार को शहर के उर्दू मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना अबुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ. मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने मौलाना […]
गुमला : मौलाना अबुल कलाम आजाद की 130वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में रविवार को शहर के उर्दू मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना अबुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ. मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने मौलाना कलाम की जीवनी व देश की आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. वे एक राष्ट्रवादी नेता थे. ऐसे वीर स्वतंत्रता सेनानी हम सबों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं.
वरिष्ठ कांग्रेसी सह पूर्व उपाध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद व माणिकचंद साहू ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम प्रभावशाली वक्ता, राष्ट्रभक्त एवं विश्ववादी नेता थे. उनके इन्हीं गुणों ने उन्हें स्वतंत्र भारत देश का प्रथम शिक्षामंत्री बनाया. पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन महतो ने कहा कि मौलाना अबुल विभिन्न भाषाओं के जानकार थे. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि मौलाना अबुल ने धर्म के संकीर्ण दृष्टिकोण से मुक्ति पाने के लिए अपना उपनाम आजाद रखा.
राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सचिव एजाज अहमद, जफर इकबाल, मुकुट बाखला, मोहम्मद सदाब, इलियाजर मिंज, मोहम्मद मोइज, मोहम्मद आरीफ, मोहम्मद मनसुब अंसारी, सहदुल मंसुरी, लखन राम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद मिस्टर व मोहम्मद फिरोज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement