15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी व्यापारी व मजदूरों से मारपीट के आरोप में पांच गिरफ्तार

जारी (गुमला) : अलबर्ट एक्का थाना क्षेत्र के कोंकडीह गांव स्थित जंगल से सखुआ का बोटा लोड कर रहे लकड़ी व्यापारी और कार्य में लगी गाड़ी के चालक सहित मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में रायडीह प्रखंड के सिकोई पंचायत […]

जारी (गुमला) : अलबर्ट एक्का थाना क्षेत्र के कोंकडीह गांव स्थित जंगल से सखुआ का बोटा लोड कर रहे लकड़ी व्यापारी और कार्य में लगी गाड़ी के चालक सहित मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों में रायडीह प्रखंड के सिकोई पंचायत के मुखिया मनोज एक्का, काथलिक सभा रायडीह के अध्यक्ष सतीश लकड़ा, समाजसेवी नवीन एक्का, गिरिडीह निवासी हैदर अंसारी, मो व तस्लीम शामिल हैं. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. वहीं गाड़ी (जेएच 01 बीएक्स-9839) को जब्त किया है.
पुलिस ने जांच के लिए लकड़ी व्यापारी का हाइवा (जेएच 04 बीवाइ-7969) व 12 चक्का वाले ट्रक (बीआर 25 जी-4100) को भी जब्त किया है. इन वाहनों को अभी थाना में रखा गया है.घटना रविवार की रात की है. जारी थाना की पुलिस के अनुसार, लकड़ी व्यापारी संजय कुमार गुप्ता ट्रक में कोंकडीह जंगल से लकड़ी को बोटा लोड करा रहा था.
इसी दौरान शाम छह बजे रायडीह प्रखंड के उपरोक्त लोग कोंकडीह जंगल पहुंचे और उससे मारपीट करने लगे. सबसे पहले लकड़ी लोड कर रहे हाइवा व ट्रक के ड्राइवर को खींच कर उतारा और मारपीट की. इसके बाद काम में लगे सभी लोगों की जम कर पिटाई कर दी. इसी दौरान संजय गुप्ता किसी प्रकार वहां से भागा और जारी थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी.
थानेदार अरविंद कुमार व सअनि राकेश कुमार दुबे दल बल के साथ कांसीर के लिए रवाना हुए. इसी बीच हाइवा गाड़ी के ड्राइवर के फोन पर थानेदार ने वाहन ऑनर बन कर बात की और उसका फोन ट्रेस किया जाने लगा.
लोकेशन कांसीर मिलने पर पुलिस कांसीर पहुंची. कांसीर के पास उक्त सभी गाड़ियों को आरोपियों के साथ धर दबोचा. उन्हें गाड़ी (स्कारपियो) सहित गिरफ्तार कर जारी थाना ले आयी. वहां से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ाने के लिए कई लोग थाना पहुंचे, लेकिन किसी की दाल नहीं गली.
वहीं लकड़ी व्यवसायी संजय गुप्ता ने ट्रक पर लदी सभी लकड़ियों के कागजात थानेदार को दिखाये. जिसमें वन विभाग द्वारा परमिट, परमिशन, लकड़ी काटने का परमिशन सहित रैयत भी मौजूद था. साथ ही लकड़ी पर वन विभाग का मोहर भी लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें