25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड़चन दूर कर काम पूरा करें

गुमला : जिले के शिक्षा, साक्षरता व सर्वशिक्षा की समीक्षा बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की. बैठक में उपायुक्त ने भवन निर्माण, विद्यालयों में बिजली सुविधा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के नामांकन की स्थिति, छात्रवृत्ति व पोषाक वितरण, शौचालय सुविधा व मध्याह्न भोजन सहित विभाग […]

गुमला : जिले के शिक्षा, साक्षरता व सर्वशिक्षा की समीक्षा बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की. बैठक में उपायुक्त ने भवन निर्माण, विद्यालयों में बिजली सुविधा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के नामांकन की स्थिति, छात्रवृत्ति व पोषाक वितरण, शौचालय सुविधा व मध्याह्न भोजन सहित विभाग के अन्य कार्यों की समीक्षा की. भवन निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि ईचा और आदर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होना है.
कार्य चल रहा था, परंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिये जाने के कारण कार्य रूका हुआ है. इस पर उपायुक्त ने कक्ष निर्माण में आने वाली अड़चनों को दूर कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. विद्यालयों में बिजली सुविधा की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले के 1547 सरकारी व संस्थागत विद्यालयों में बिजली कनेक्शन का कार्य किया जाना है, जिसमें 1243 में कार्य पूरा हो गया है, जबकि 304 विद्यालयों में अब तक कनेक्शन देने कार्य शेष है.
इस पर उपायुक्त ने शेष विद्यालयों में जल्द ही बिजली कनेक्शन देने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है, उन विद्यालयों से आवेदन लेकर विद्यालय में बिजली कनेक्शन का काम करायें. मध्याह्न भोजन की समीक्षा में उपायुक्त ने विद्यालयों में किसी भी सूरत में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होने देने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन की स्थिति का जायजा लेते रहें, जहां बंद है, वहां शुरू करायें. इसके लिए नियमित रूप से निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति की भी जायजा लेते रहें. जहां जरूरी पड़े, वहां कार्रवाई करें. छात्रवृत्ति व पोषाक वितरण की समीक्षा में बताया गया कि सभी विद्यालयों से अब तक सूची अप्राप्त है.
इस पर उपायुक्त ने जुलाई माह के अंत तक हर हाल में सभी विद्यालयों से सूची प्राप्त कर बैंक खाता के माध्यम से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पोषाक की राशि का वितरण करने का निर्देश दिया. ज्ञानोदय योजना की समीक्षा में विद्यालय भवन, शौचालय व पेयजल की सुविधा आदि का फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया. बैठक में डीइओ जयंत कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. केजीबीवी में छात्राओं के नामांकन की समीक्षा में विभाग की ओर से बताया गया कि विद्यालयों में नामांकन जारी है. रायडीह कस्तूरबा विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि अन्य भवन का कार्य पूर्ण हो गया है.
इस पर उपायुक्त ने कहा कि शिकायत मिली है कि केजीबीवी विद्यालयों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं का नामांकन नहीं हो रहा है. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय में नामांकन करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा यह जानकारी दी गयी कि कामडारा के कुरमुल राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दो कमरे का भवन जर्जर है. विद्यालय में 38 बच्चे अध्ययनरत हैं.
भवन जर्जर होने के कारण उक्त विद्यालय समीप के आंगनबाड़ी केंद्र भवन में संचालित हो रहा है. उक्त विद्यालय के निर्माण के लिए गांव के एक जमीनदाता ने जमीन दान दिया था, परंतु अब वही जमीनदाता विद्यालय के संचालन में रोक लगा रहा है. इस पर उपायुक्त ने समस्या के समाधान की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें