17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने की महलीटोली स्कूल की जांच

हर हाल में जून माह तक शौचालय बनवायें गुमला : डीसी श्रवण साय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास भवन सभागार में शौचालय निर्माण अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में डीसी ने शौचालय निर्माण अभियान की प्रगति की ग्रामवार समीक्षा कर एमआइएस इंट्री, उपयोगिता प्रमाण-पत्र, पूर्ण, अपूर्ण व अभी […]

हर हाल में जून माह तक शौचालय बनवायें

गुमला : डीसी श्रवण साय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास भवन सभागार में शौचालय निर्माण अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में डीसी ने शौचालय निर्माण अभियान की प्रगति की ग्रामवार समीक्षा कर एमआइएस इंट्री, उपयोगिता प्रमाण-पत्र, पूर्ण, अपूर्ण व अभी तक शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने आदि की जानकारी प्राप्त की.
डीसी ने कहा कि गुमला जिला को जून माह के अंत तक खुले में शौच से मुक्त करना है. इसके लिए पदाधिकारियों व कर्मियों को अभियान को गंभीरता से लेने की जरूरत है. डीसी ने समीक्षा के क्रम में कुछ प्रखंडों के एसएचजी ग्रुप व लाभुकों द्वारा अभियान में भागीदारी नहीं निभाये जाने पर फटकार लगायी. उन्होंने एनजीओ व एसएचजी ग्रुप को भी फटकार लगायी. मौके पर डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध कुमार, बीडीओ, यूनिसेफ कर्मी व अन्य अभियान से जुड़े कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें