चक्रीय निधि के तहत 361 स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ रुपये मिला.
Advertisement
पीएम आवास के 1000 लाभुकों का गृह प्रवेश
चक्रीय निधि के तहत 361 स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ रुपये मिला. सौभाग्य योजना के तहत दो लाभुकों को बिजली कनेक्श व एक को डीआरआइ बैंक लोन मिला. गुमला : ग्राम स्वराज अभियान (14 अप्रैल से 05 मई) के तहत शनिवार को गुमला के बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन में ग्राम शक्ति अभियान […]
सौभाग्य योजना के तहत दो लाभुकों को बिजली कनेक्श व एक को डीआरआइ बैंक लोन मिला.
गुमला : ग्राम स्वराज अभियान (14 अप्रैल से 05 मई) के तहत शनिवार को गुमला के बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन में ग्राम शक्ति अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 1000 नवनिर्मित आवास के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. उन्हें घर की चाबी सौंपी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश उरांव, केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत व गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने संयुक्त रूप से सांकेतिक रूप से एक दर्जन लाभुकों को चाबी सौंपी. वहीं कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 300 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र, सौभाग्य योजना के अंतर्गत दो लाभुकों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया.
इसी तरह आवश्यकता के अनुसार आवास निर्माण के लिए डीआरआइ बैंक लोन रूप में एक लाभुक को 70 हजार रुपये सहित अन्य लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोइ गैस कनेक्शन दिया गया. इसके अलावा 361 स्वयं सहायता समूहों को चक्रीय निधि के तहत एक करोड़ रुपये दिये गये. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह मुखिया, पांच स्वयंसेवक, एक जनसेवक, एक प्रखंड व एक पंचायत को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग : मंच का संचालन मनरेगा एपीओ रजनीकांत ने किया. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव यतींद्र प्रसाद, डीसी श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, सदर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, मनरेगा एपीओ इरफान आरिफ, अमजद खान, डीपीआरओ पंचानन उरांव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, जिप सदस्य फुदो देवी, सांसद प्रतिनिधि त्रिलोकी चौधरी भोला सहित कई पदाधिकारी व काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.
उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए पुरस्कृत
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान पत्र सौंपा गया. इनमें पालकोट प्रखंड के बंगरू पंचायत के मुखिया इग्नेसिया लकड़ा, बोगेसरा मुखिया संगीता देवी, कामडारा प्रखंड के सालेगुटु मुखिया सुनील सुरीन, रेड़वा के मुखिया विमल केरकेट्टा, बसिया प्रखंड के कलिगा मुखिया आलोक टोप्पो व पोकटा मुखिया कमला देवी, स्वयंसेवक राजेश साहू, बालमुकुंद सिंह, तेतरू गोप, पवन कुमार साहू, फुलचंद सिंह, जनसेवक फुलझरी भगत को सम्मान पत्र दिया गया. वहीं उत्कृष्ट प्रखंड का पुरस्कार बसिया व उत्कृष्ट पंचायत का पुरस्कार सालेगुटु को मिला.
सरकार की योजना को लाभुक तक पहुंचाये : डॉ दिनेश
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश उरांव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर तबके के लोगों को ध्यान में रख कर योजना बना रही है. जरूरत है, तो बस योजना को सही से सही लाभुक तक पहुंचाने की. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी की भागीदारी जरूरी है. सभी की भागीदारी होगी, तो योजनाओं में पारदर्शिता आयेगी. उन्होंने कहा कि गुमला जिले में 10 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है. इन विद्यालयों को सेनेटरी नैपकिन बेंडिंग मशीन दी गयी है. इस मशीन से छात्राएं सेनेटरी नैपकिन बनाना सीखेंगी.
केंद्र व राज्य सरकार समग्र विकास के लिए तत्पर है : सुदर्शन
केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि पीएम आवास योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजना है. सरकार समाज के हर तबके के लोगों और समाज के समग्र विकास के लिए तत्पर है. सरकार योजना बना रही है और उसे धरातल पर उतार रही है. लेकिन उन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आम जनता की सहभागिता भी जरूरी है. आने वाले समय में अनेकों प्रकार के विकास कार्य होने हैं. धीरे-धीरे हमारा राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. सभी के सहयोग से जल्द ही हमारा राज्य एक विकसित राज्य होगा
योजना में गड़बड़ी होती है, तो काम रोक दें : शिवशंकर
विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार तो योजनाएं बना रही हैं, लेकिन जब बारी योजना को धरातल पर उतारने की आती है, तो योजना में पारदर्शिता नहीं रहती है. इसके लिए जरूरी है कि आम जनता जागरूक बनें और कहीं किसी योजना में यदि गड़बड़ी हो रही हो, तो तुरंत काम रोक दें. अधिकारियों को इसकी जानकारी दें और कार्यस्थल पर अधिकारियों के पहुंचने तक काम रोके रखें. विधायक ने कहा कि आने वाले समय में वर्ष 2022 तक हर जरूरतमंद और आवासविहीन को पक्का मकान देने का पीएम का सपना है. पीएम का यह सपना साकार होने की राह पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement