35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में घुसने नहीं देने का निर्णय

ग्राम सभा में नहीं पहुंचे पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गुमला : गुमला प्रखंड के राजकीय मवि फोरी के प्रागंण में सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता युवा मंच अध्यक्ष श्रीराम लोहरा ने की. डीएसइ गनौरी मिस्त्री, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर, विधायक शिवशंकर उरांव व जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह को […]

ग्राम सभा में नहीं पहुंचे पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि
गुमला : गुमला प्रखंड के राजकीय मवि फोरी के प्रागंण में सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता युवा मंच अध्यक्ष श्रीराम लोहरा ने की. डीएसइ गनौरी मिस्त्री, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर, विधायक शिवशंकर उरांव व जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह को ग्राम सभा में युवा मंच द्वारा आमंत्रित किया गया था, लेकिन उपरोक्त पदाधिकारी ग्राम सभा स्थल नहीं पहुंचे. इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. कहा कि जब पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गांव की समस्या सुनने के लिए उपस्थित नहीं होगें, तो वह कैसे जनप्रतिनिधि हैं.
फोरी पंचायत के ग्रामीणों ने उपरोक्त पदाधिकारियों को पंचायत में घुसने नहीं का देने का निर्णय लिया. साथ ही वोट बहिष्कार की चेतावनी दी. बैठक में कहा गया कि सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल की तरह पढ़ाई होनी चाहिए, उच्च वर्ग, मध्यम वर्ग व निम्न वर्ग के सभी कर्मचारी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें.
स्कूल में अनुशासन हो, साथ ही अभिभावकों की बैठक होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य मांग की गयी. मौके पर उदय उरांव, मोहन लाल गोप, केशव चंद्र साय, बिशुन साहू, बधनू महली, संतोष उरांव, राम उरांव, क लेश्वर साहू, लक्ष्मण उरांव, श्रीराम गोप, रामेश्वर सिंह, विष्णु गोप, राजेश गोप, लक्ष्मण गोप, बुधराम उरांव, तुलसी उरांव व विश्वनाथ उरांव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें