Advertisement
नगर परिषद के दोषियों पर कार्रवाई तय
गुमला. नगर परिषद के वैसे प्रतिनिधि, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है, कोर्ट में केस चल रहा है, जमानत रद्द हो चुकी है, वैसे लोग जल्द जेल में होंगे. गुमला के डीसी श्रवण साय ने कहा है कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार हुआ है. मेरे निर्देश पर जांच हुई थी, जिसमें मामला सही पाया गया है. […]
गुमला. नगर परिषद के वैसे प्रतिनिधि, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है, कोर्ट में केस चल रहा है, जमानत रद्द हो चुकी है, वैसे लोग जल्द जेल में होंगे. गुमला के डीसी श्रवण साय ने कहा है कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार हुआ है. मेरे निर्देश पर जांच हुई थी, जिसमें मामला सही पाया गया है.
इसके बाद मेरे ही निर्देश पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है. डीसी ने कहा कि जिन प्रतिनिधियों को जमानत नहीं मिली है, वैसे लोगों की गिरफ्तारी होगी. इसके लिए एसपी को कहा गया है. डीसी ने यह भी कहा कि जिनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है, वैसे लोगों को पद से हटाने के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement