35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशापान व अंधविश्वास में न पड़ें : एसडीपीओ

डुमरी (गुमला) : डायन-बिसाही, मानव तस्करी व अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को बाजार टांड़ में जागरूकता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. लोगों को मानव […]

डुमरी (गुमला) : डायन-बिसाही, मानव तस्करी व अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को बाजार टांड़ में जागरूकता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.
लोगों को मानव तस्करी व डायन-बिसाही के संबंध में बताया गया कि किस तरह से एजेंट गांव-देहात में गरीब लोगों को रोजगार दिलाने, रुपये कमाने के बड़े-बड़े सपने दिखा कर और बच्चियों के माता-पिता को बहला फुसला कर उनके बच्चे को बड़े शहरों में ले जाते हैं, जहां कई बार उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. डायन-बिसाही के जुड़े अंधविश्वास के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गयी. एसडीपीओ ने कहा कि शिक्षा विकास का सबसे बड़ा माध्यम है.
आप लोग जागरूक बने. नशापान व अंधविश्वास में न पड़े. किसी के बहकावे में न आयें, तभी आपलोग इन सबसे छुटकारा पा सकते है. नशापान, गरीबी, लालच ही इन सबकी जड़ है. मौके पर इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थाना प्रभारी चक्रवर्ती कुमार राम, बीडीओ सीमा कुमारी, जीवंती एक्का, निर्मला कुजूर, फादर व्यातुस किंडो, जेएस मुमरू, अनिल नायक, सरिता तिर्की, अनिरुद्ध चौधरी, राजेश केसरी, प्रकाश एक्का व विनोद कुजूर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें