गुमला: रसोई गैस के मूल्य में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी भगत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मोदी सरकार को महिला विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जनता परेशान है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि रसोई गैस के मूल्य में हुई बेतहाशा वृद्धि से रसोई के बजट पर गहरा असर पड़ रहा है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चुमनू उरांव, सीता देवी, रानी खातून, कुंवारी कुजूर, सरोजनी भगत, किरण उरांव, निरास उरांव, अमृता भगत, रामेश्वर उरांव, गछिता उरांव, देवंती देवी, बनबिहारी साहू, दीपक कुमार, शाहजहां अंसारी, फिरोज आलम, जिप सदस्य चिल्गु उरांव, भैयाराम उरांव, अली उजैर, माघिया उरांव, एतवा उरांव व बुधमन उरांव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.