गुमला : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा को लेकर उपायुक्त श्रवण साय ने उपविकास आयुक्त कार्यालय में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय बना कर काम करें. वहीं जिले के बिशुनपुर, रायडीह, सिसई, भरनो, जारी व सदर प्रखंड गुमला में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य का एमआइएस इंट्री करने तथा उपयोगिता प्रमाण-पत्र व कार्यप्रगति का प्रतिवेदन जल्द जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही अब तक पूर्ण किये गये शौचालय का ऑनलाइन कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. सभी प्रखंडों में सर्वे कराने और बेसलाइन तैयार कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि अगर सूची में किसी का नाम नहीं है और उसका शौचालय बन गया, तो सूची से किसका नाम काटना है, इसकी भी गहनता से सर्वे करायें. इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंडों में टीम गठित कर कार्य करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जेइ, सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
15 से शुरू होगा स्वच्छता ही सेवा है अभियान : उपायुक्त श्रवण साय ने बताया स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होगा. उपायुक्त ने बताया कि 15 सितंबर से ही जिले के 948 राजस्व ग्राम में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत श्रमदान कर गढ्ढा खोदो अभियान चला कर कम से कम 20 शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदने का अभियान चलाया जायेगा. इसके अलावा अभियान के दौरान पूरे जिले में प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. अभियान के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को प्रोत्साहित किया जायेगा.