11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संरक्षण को लेकर एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए : जशीनता हेंब्रम

सुरक्षित बचपन के लिए बोआरीजोर में कार्यशाला आयोजित

बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को दामिन पहल परियोजना के तहत सुरक्षित बचपन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम एवं बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने कहा कि बच्चों से जुड़ी समस्याओं और उनके अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गयी है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल शोषण और बाल तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयां हमारे समाज के लिए एक अभिशाप हैं, जिन्हें समाज के हर व्यक्ति को मिलकर खत्म करने की जरूरत है.

बच्चों को मिले अधिकारों की जानकारी : बीडीओ

बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों से कहा कि बच्चे अपने जीवन का अधिकांश समय विद्यालय में बिताते हैं, अतः बाल अधिकारों की जानकारी विद्यालय स्तर पर देना प्रभावी होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक करें.

पोक्सो एक्ट और बाल संरक्षण पर हुई चर्चा

दामिन पहल परियोजना के समन्वयक अमर कुमार ने कहा कि बच्चों के हितों की रक्षा और समय पर सेवा एवं समर्थन देना अति आवश्यक है. उन्होंने पोक्सो एक्ट की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में बाल अपराध को रोकने के लिए जनजागरूकता बेहद जरूरी है. कार्यशाला में एएसआई शैलेन्द्र कुमार शर्मा, बीपीओ रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, स्टेनिश लाउस मुर्मू, लक्की पहाड़िया, अमिता सोरेन और सुनीता टुडू समेत अन्य लोग मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रशासन, शिक्षक, अभिभावक और समाज के अन्य वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel