गाेड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में राइजप लीडरशिप कार्यक्रम के तहत वन्य खाद्य मेला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया. मेला का उद्घाटन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के राज्य नोडल पदाधिकारी रवि रंजन और डीएफओ पवन शालिग्राम बाघ ने किया. फीता काटकर उद्घाटन के बाद रवि रंजन ने कहा कि आदिवासी समाज की जीवनशैली और संस्कृति का सीधा संबंध जंगल से जुड़ा है. रवि रंजन ने बताया कि वन्य पर्यावरण के साथ स्थानीय लोगों के भोजन और स्वास्थ्य में जंगल का महत्व अत्यधिक है और इसका संरक्षण भरा समुदाय अच्छी तरह करता है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किये जाएंगे. डीएफओ पवन शालिग्राम बाघ ने पाहाड़िया जनजाति द्वारा प्रदर्शित खाद्य श्रृंखला की सराहना की और कहा कि जैव विविधता के कारण आदिवासी समाज में जितनी विविधता और पोषण है, वह शहर के बाजारों में नगण्य है. कार्यक्रम में प्रमिला टुडू, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत, वन विशेषज्ञ हेमंत कुमार, रेंजर सैमुअल पहाड़िया, सुजाता कुमारी और रोशन मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रूमप रॉय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुजाता कुमारी ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

