हनवारा थाना क्षेत्र में छेड़खानी के गंभीर आरोप में बिपिन शर्मा, पुत्र जयकांत शर्मा निवासी हनवारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए गोड्डा जेल भेजने का आदेश दिया. थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि घटना गुरूवार की रात हुई. पीड़िता शौच के लिए बहियार गयी हुई थी, उसी दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्णय लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

